प्रिंटिंग   (PRINTING) 

कम्प्यूटर द्वारा प्रिन्टर से किसी दस्तावेज की हार्ड कॉपी प्राप्त करना प्रिंटिंग कहलाती है।

सलेक्शन एवं एक्टिव वर्कशीट या वर्कबुक को प्रिंट करना (PRINTING OF SELECTION AND ACTIVE WORKSHEET OR WORKBOOK)

एक्सल  में वकशीट, सलेक्ट किया गया एरिया या पूरी वर्कबुक को प्रिट जा सकता है। इसके लिए निम्न विकल्प को चुनते हैंI

  1. Office Button = Print को चुनें या Ctrl + P प्रेस करें। यह करते ही चित्र 24 जैसा डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा।
  2.  अब Print डायलॉग बॉक्स के Print What में Selection, Active Sheets or Entire Workbook में से चुनें ।
  3. प्रिंटर बॉक्स में प्रिंटर का नाम चुनें।
  4. एक समय में कई प्रतियां प्रिंट करने के लिए Number of Copies में संख्या बढ़ाएं।
  5. OK पर क्लिक करें।

This text is in the footer and is therefore visible on all pages. Good for displaying contact data, for example...

copaiti 0