डॉस का परिचय (Introduction of DOS) - MS DOS का पुरा नाम Microsoft Disk Operating system है।जो कि कंप्यूटर हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बीच में इंटरफ़ेस का कार्य करता है। ये एक सिंगल यूजर सिस्टम हैइस ऑपरेटिंग सिस्टम के ज्यादातर कमांड डिस्क(hard disc or floppy disc) से संबंधित होता था। इस प्रकार की ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ से पहले के सिस्टम में उपयोग किया जाता था।डॉस"(DOS) का पूरा नाम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम(Disc Operating System) है
इसके दो संस्करण (version_) जो बाजार में उपलब्ध है –
Ms Dos -
Ms Dos माईक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा निर्मित डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है |जबकी pc dos IBM द्वारा निर्मित डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है इसे पर्सनल डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है |
डास में मुख्यत तिन फाइल होती है -10 .sys,MSDOS.sysऔर COMMAND.com
ड़ास दो कमांड दो प्रकार की होती है |
आंतरिक कमांड (Internal DOS command)
Internal DOS command वो कमांड होती है, जो DOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही होते हैं, ये कमांड बूटिंग के दौरान खुद व खुद मेमोरी में स्टोर हो जाते हैं. Internal DOS commands, COM प्रोग्राम FILE में compile होते हैं. यही मुख्य कारण होता है कि इस प्रकार की कमांड सदैव DOS में मौजूद होते हैं. Internal DOS commands के उदाहरण कुछ इस प्रकार हैं: MD, DIR, CD, Copy, Type, Rename, आदि.
DIR COMMAND
यह कमांड्स किसी डायरेक्ट्री में फाइल्स और सब-डायरेक्ट्री कि सूची प्रदर्शित करता है |
Syntax- C:\>Dir
यदि किसी विशेष डायरेक्ट्री की फाइल कि सूची देखना चाहते है |तो dir के साथ डायरेक्ट्री का नाम देते है |
Syntax- C:\>Dir<Directory name>
Ex. – C:\> Dir abc
MD COMMAND (Make Directory)
इस कमांड का उपयोग नयी डायरेक्ट्री बनाने के लिए किये जाता है
Syntax- C:\>MD<Directory name>
Ex. – C:\> MD ABC
CD COMMAND (Change Directory)
इस कमांड का उपयोग डायरेक्ट्री को बदलने के लिए किया जाता है
Syntax- C:\>CD<DIR name>
Ex. – C:\> CD ABC
CD..
इस कमांड का उपयोग डायरेक्ट्री से बाहर जाने लिए किये जाता है
Syntax- C:\> <Dir name><command>
Ex. – C:\> ABC>CD..
C:\>