एक्सल में चार्ट (CHARTS IN MS EXCEL)

एम.एस. एक्सल में जो डाटा सारणी के रूप में एन्टर किया जाता है, उसे हम चार्ट  के रूप में प्रदर्सित कर सकते हैं। चार्ट के रूप में डाटा भावशाली, रोचक (Interesting) और समझने में आसान हो जाता है। इससे डाटा का विश्लेषण आसान हो जाता है और उसे तलनात्मक बना देता है।

चार्ट दो प्रकार के होते हैं

  1. एम्बेडेड चार्ट (Embedded Chart) 
  2. चार्टशीट (Chart Sheet)

1.एम्बेडेड चार्ट (Embedded Chart)-यह चार्ट वर्कशीट में जुड़े हुए होते हैं तथा इन्हें किसी अन्य ग्राफिकल ऑब्जेक्ट की तरह move, copy और resize कर सकते हैं। इसका प्रमुख लाभ यह है कि इसे डाटा के साथ देखा जा सकता है तथा इसमें कई चार्ट इंसर्ट किए जा सकते हैं।

2.चार्टशीट (Chart Sheet)- जब एक चार्ट बनता है, तब उस पर अलग-अलग चार्टशीटें होती है। इसमें केवल एक चार्ट हासिल होता है इसके लिए- Insert Chart As New Sheetचुनते हैं।

एम.एस. एक्सल हमें द्विविमीय (Two Dimensional) एवं त्रिविमीयचार्ट(Three Dimensional) बनाने की सुविधा प्रदान करता है | 

12.1 चार्ट के प्रकार (TYPES OF CHART)

एम.एस. एक्सल हमें 14 विभिन्न प्रकार के चार्ट उपलब्ध कराता है, जिनमें प्रमुख निम्न हैं 

  1. कॉलम चार्ट (Column Chart) __यह चार्ट लम्बवत् कॉलम (Vertical column) की श्रृंखला से बना होता है जो दो या दो से अधिक संबंधित वस्तुओं की तुलना को दर्शाता है।
कालम चार्ट
  1. बार चार्ट (Bar Chart)

यह चार्ट Bars की श्रृंखला से बने होते हैं, जो दो या दो से अधिक संबंधित वस्तुओं को प्रदर्शित करता है।

बार चार्ट
  1. लाइन चार्ट (Line Chart)

यह चार्ट प्रत्येक डाटा शृंखला को विभिन्न प्रकार के रंगों और शेडिंग (Shading) की लाइन के द्वारा प्रदर्शित करता है।

लाइन चार्ट
  1. पाई चार्ट (Pie Chart)

यह चार्ट डाटा सीरीज के योग के प्रत्येक डाटा की प्रतिशत को तुलनात्मक रूप से प्रदर्शित करता है।

पाई चार्ट

5.XY स्कैटर चार्ट (NY Scatter Chart)

इस चार्ट में डाटा सीरीज के मान X.अक्ष तथा Y-अक्ष के प्रतिच्चेद  (Intersection) को दर्शाता है।

  1. एरिया चार्ट (Area Chart)

यह चाटे परिवर्तन के विस्तार को प्रदर्शित करता है। यह एक स्टैक की  लाइन का चार्ट होता है। यहां लाइनों के मध्य का क्षेत्र, रंग और शेडिग से भरा रहता है। सभी सीरीज एक के ऊपर एक बनी रहती है |

एरिया चार्ट
  1. डोनट चार्ट (Doughnut Chart)

यह चार्ट बिल्कुल पाई चार्ट की तरह होता है लेकिन यह चार्ट एक से अधिक डाटा सीरीज को प्रदर्शित करता है।

डोनट चार्ट

  1. रडार चार्ट (Radar Chart)

यह चार्ट केन्द्र बिन्दु तथा प्रत्येक बिन्दु के संबंध में डाटा के मानों को दर्शाता हैं। सभी डाटा सीरीज, डाटा लाइनों के द्वारा जुड़ी होती है।

रडार चार्ट

This text is in the footer and is therefore visible on all pages. Good for displaying contact data, for example...

copaiti 0