Application of computer
- डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) - बडें और विशाल पैमाने पर डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) करने के लिये और सूचना तैयार करने के लिये कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है इससे डाटा इकठ्ठा करना उसका विश्लेशण करना और सूचना प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है
- शिक्षा (Education) -कंप्यूटर में आधुनिक शिक्षा की तस्वीर ही बदल दी है, आज इन्टरनेट के मध्यम से हम किसी भी विषय की जानकारी कुछ ही क्षणों में प्राप्त कर सकते हैं, स्कूल और कॉलेजों को भी इंंटरनेट से जोड दिया गया है तथा कई जगहों पर स्मार्ट क्लास पर जोर दिया जा रहा है जो कंप्यूटर की वजह से ही संभव है
- बैंक (Bank)- बैंकिंग क्षेत्र में तो कम्प्यूटर के उपयोग ने क्रांति ही ला दी है, पुराने जमाने के बही खाते और रजिस्टर की जगह कंप्यूटर ने ले ली है बैंकों के अधिकांश कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही हो रहे हैं जैसे पैसे निकालना और जमा करना, यहां तक कि रूपया गिनने के िलिये भी कंंम्यूटरीक्रत मशीने उपलब्ध हैं
- संचार (Communication)- 4जी इंटरनेट को आज बच्चा-बच्चा प्रयोग कर रहा है कंप्यूटर तकनीक ने ही संचार के क्षेत्र में इन्टरनेट के प्रयोग को अम्भव बनाया है और इन्टरनेट ने संचार क्रांति को जन्म दिया
- मनोरंजन (Recreation)- मल्टीमिडिया के प्रयोग ने तो कम्प्यूटर को बहुयामी बना दिया है, कम्प्यूटर का प्रायः सिनेमा, टेलीविजन, वीडियो गेम खेलने के लिये भी किया जाता है
- प्रशासन (Governance) - हर एक संस्थान में अपना एक आंतरिक प्रशासन होता है और प्रशासनिक कार्य कम्प्यूटर से ही किये जाते हैं, साथ ही साथ सरकारी योजनओं का लाभ भी ई-शासन (E-governance) के रूप में आज जनों के घराेें तक पहुॅच रहा है
- सुरक्षा (Security)- आज बिना कम्प्यूटर के हमारी सुरक्षा व्यवस्था बिलकुल कमजोर हो जाएगी | एयरक्राफ्ट ट्रैक करने में, हवाई हमल, सीसीटीवी कैमरे में कम्प्यूटर का उपयोग होता है
- वाणिज्य (Commerce) -दुकान, बैंक, बीमा, क्रेडिट कंपनी, आदि में कम्प्यूटर का अधिकतम उपयोग होता है | कम्प्यूटर के बिना काम करना वितीय दुनिया के लिए असंभव हो गया है
- उद्योग (Industry)- बहुत सारे औधोगिक संस्थान; जैसे – स्टील, कैमिकल, तेल कंपनी आदि कम्प्यूटर पर निर्भर हैं | संयंत्र प्रक्रियाओं के वास्तविक नियंत्रण के लिए भी कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं
- चिकित्सा (Medicine) -चिकित्सा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग विभिन्न शारीरिक रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है, रोगों का विश्लेषण और निदान भी कम्प्यूटर के द्वारा संभव है, आधुनिक युग में एक्स रे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड इत्यादि विभिन्न क्षेत्र में कम्प्यूटर का व्यापक उपयोग हो रहा है
Memory Units
कंप्यूटर मेमोरी की यूनिट - Computer Memory Units in Hindi
कंप्यूटर केवल मशीनी भाषा ( Machine language ) समझता है यह वह भाषा होती है जिसमें केवल 0 और 1 दो अंको का प्रयोग होता है यह कंप्यूटर की आधारभूूत भाषा होती है जिसे कंप्यूटर सीधे सीधे समझ लेता है, मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 चूंकि कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 को ही समझता है और कंप्यूटर का सर्किट यानी परिपथ इन बायनरी कोड को पहचान लेता है और इसे विधुत संकेतो ( Electrical signals ) मे परिवर्तित कर लेता है इसमें 0 का मतलब low या Off है और 1 का मतलब High या On
जब बायनरी भाषा में कोई प्रोग्राम लिखा जाता है और वहां 1 और 0 टाइप किये जाते है यह Binary Digit कहलाते हैं अगर यानी 1 Binary Digit और 0 Binary Digit अब 1 Binary Digit कंप्यूटर में की मैमारी में 1 Bit को स्पेस लेता है इसका मतलब यह हुआ कि 1 Binary Digit = 1 Bit तो इस प्रकार कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) की सबसे छोटी इकाई होती है बिट (bit)
जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो उसे निब्बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्बल = 4 बिट और 8 बिट के एक ग्रुप को Byte बाइट कहते हैं।
सामान्यत एक जब आप अपने कीबोर्ड से कोई एक अंक या अक्षर अपने कम्प्यूटर में टाइप करते हैं तो उसको एक Byte से व्यक्त किया जाता है या सीधे शब्दों में कहें तो वह एक बाइट के बराबर जगह घेरता है। यानी 1 बाइट = 8 बिट = 2 निब्बल इस प्रकार लगभग 11099511627776 बाटइ के समूह को टैराबाइट कहा जाता है और एक टैराबाईट में लगभग 20 लाख MP3 को स्टोर किया जा सकता है।
- 1 बिट (bit) = 0, 1
- 4 बिट (bit) = 1 निब्बल
- 8 बिट = 1 बाइट्स (Byte)
- 1000 बाइट्स (Byte) = एक किलोबाइट (KB)
- 1024 किलोबाइट (KB) = एक मेगाबाइट (MB)
- 1024 मेगाबाइट (MB) = एक गीगाबाइट (GB)
- 1024 गीगाबाइट (GB) = एक टेराबाइट (TB)
- 1024 टेराबाइट (TB) = एक पेंटाइट (PB)
- 1024 पेडाबाइट (PB) = एक एक्साबाइट (EB)
- 1024 एक्साबाइट (EB) = एक ज़ेटबाइट (ZB)
- 1024 ज़ेटाबाइट (ZB) = एक ज़ेटबाइट (YB)
प्रोसेसर के प्रकार(TYPE OF PROCESSERS)
प्रोसेसर के प्रकार -
- CISC –(Computer , Instruction , Set Computer)
- Large instruction set
- Varianle length instrucrion
- Variety of addressing modes
- RISC - (Reduced instrucrion ser Computer)
- Less instruction set
- Fixed length instruction
- Less addressing modes
- EPIC-(Explicitly parallel instruction Computing )Processor
- More pawerful and faster than CISC or RISC
- 64-bit
- Have more one core (eg-dual core ,quard core)
- Effcient
प्रोसेसरों के उदाहरण – (Examples of Processors)
इंटेल (intel) कम्पनी के प्रोसेसर
- i3
- i5 (महंगे एव अधिक दसता वाले प्रोसेसर)
- i7
- i8
intel core Qusd
intel core Extreme
intel core Duo ( मीडियम रेंज के प्रोसेसर)
intel Pentium Dual core
intel core Duo/so/O
intel Atoms
intel Centrino ( सस्ते एव कम दक्षता वाले प्रोसेसर)
ए.एम.डी (AMD) कम्पनी के प्रोसेसर
AMD Phenom
AMD Phenom 1×3 ( महंगे एव दक्ष प्रोसेसर)
AMD Turion family
AMD Athlon
AMD Sempron
AMD Athlon Neo ( सस्ते एव कम दक्षता वाले प्रोसेसर)