Desktop (डेस्कटॉप)
Desktop-:कम्प्यूटर start होने के बाद जो screen दिखाई देती है। वह डेक्सटाप होता है। इस पर सिस्टम आइकन ,प्रोग्राम के आइकन एवं फाईल ,फोल्डर होते है। इससे हम किसी भी आईटम को आसानी से प्रयोग कर सकते है। इस पर जो फाईल फोल्डर या प्रोग्राम सबसे ज्यादा प्रयोग होते है। उनको रखना चाहिये। अनावश्यक फाईल फोल्डर पर इस पर नहीं रखना चाहिये।
Icone (आईकन)
कन्ट्रोल पैनल (Control Panel)
कंट्रोल पैनल विंडोज का वह स्थान है जहां से हम Windows में अधिकांश सेटिंग के कार्य कर सकते हैं जैसे नए प्रोग्राम इंस्टॉल करना, हार्डवेयर इंस्टॉल करना, नेटवर्क की सेटिंग बदलना तथा Windows के विभिन्न तत्वों का रुप बदलना आदि समस्त कार्य कंट्रोल पैनल में उपलब्ध प्रोग्राम या सुविधाओं द्वारा किए जाते हैं|
फॉन्ट Font –फॉन्ट फोल्डर में जाकर हम किसी फॉन्ट की विशेष अक्षरो की style देख सकते है |
Mouse - माउस प्रयोग कंप्यूटर में ग्राफिक्स बनाने के लिये किया जाता हैं इस माउस में दो या तीन माउस बटन होते हैं हर बटन का अपना अपना अलग कार्य होता है माउस के नीचे एक रबर की बॉल होती है जो की mechanical mouse में प्रयोग होती हैमाउस में बहुत सारे पार्ट्स होते हैं और उनका अपना अलग अलग कार्य होता हैं
Keybord - (किबोर्ड)
Keyboard एक इनपुट डिवाईस है. Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है. इसकी सहायता से हम कम्प्युटर को निर्देश देते है. Keyboard का मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है.
Printer –
प्रिंटर (Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं|
Hardware (हार्डवेअर)
कम्पयूटर हार्डवेअर – कम्प्यूटर के वे भाग जिसे देखा व छुआ जा सकता है कम्प्यूटर हार्डवेअर कहलाता है
कम्प्यूटर साफ्टवेअर- एक या एक से अधिक प्रोग्राम का समूह जो कम्प्यूटर क्रियाए को नियंत्रित करते है | यह अप्लिकेशन साफ्टवेअर पर भी नियन्त्रण रखते है |अत : ये साफ्टवेअर का आधार है|
System saftware के उदाहरण –
यह साफ्टवेअर कम्प्यूटर पर कार्य करने वाले शक्ति को कम्प्यूटर हार्डवेअर से सम्बन्धित विभिन्न कार्यो को सम्पन्न करने मे मदत को नियंत्रित करना |
मेमोरी प्रबंध सिस्टम साफ्टवेअर की कार्यप्रणाली को अधिक कुशल बनता है |
Aplication Saftwear – यह एक या एक से अधिक प्रोग्राम का समूह है | जो किसी एक विशेष कार्य को करने के लिए बनाए जाते हैं |
ये नीन्न प्रकार के होते है|
यूटिलिटी साफ्टवेअर –
ये सामान्यत एक ही कार्य करने वाले छोटे स्तर पर बनाये गये प्रोग्राम होते है | एसे प्रोग्राम किसी छोटे स्तर पर ही तैयार किये जाते है |तेक्ट्ज कैलकुलेटर के लिए बनाया गया प्रोग्राम बहुत डिस्क मरम्मत आदि के लिए उपयोग में आता है |
Computer Farmware (कम्प्यूटर फर्मवेअर )- एसे साफ्टवेअर जो हार्डवेयर के रूप में संग्रहित किये जाते है फार्मवेअर कहलाते है |
जैसे – BIOS,INPUT,OUTPUT सिस्टम यह कम्प्यूटर डतिक के लिए प्रयोग मे आते है |