आपन ऑफिस का परिचय (INTRODUCTION OF OPEN OFFICE)
यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तुलना में मुफ्त या कम मूल्य वाला सॉफ्टवेयर है। इसे 00 भी कहते हैं। 00 के अन्तर्गत वडे प्रासास डाटाबेस, प्रजेन्टेशन स्प्रेडशीट एवं विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर टूल भी आते हैं। यह सॉफ्टवेयर जावा (Java) या इस शक्तिशाली ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी run होने की क्षमता रखता है।
ओपन ऑफिस के इन्सटॉलेशन प्रोग्राम के बिन्दु निम्न प्रकार है
1. ओपन ऑफिस ऑर्गेनाइजेशन (Open Office Organization
2.(000))-एक स्टार ऑफिस पर आधारित अनिरन्तर ओपन सोर्स ऑफिस सॉफ्टवेयर होता है।
3.अपाचे ओपन ऑफिस (Apache Open Office)-IBM के संयोजन से बनने वाला अपाचे सॉफ्टवेयर फाउण्डेशन का एक यौगिक (derivative) होता है। 4.लिबरे ऑफिस (Libre Office)-डॉक्यूमेन्ट फाउण्डेशन के द्वारा निर्मित 000 का यौगिक (derivative) होता है।
5.नियो ऑफिस (Neo Office)-प्लानामेसा सॉफ्टवेयर (Planamesha software) वाला मैक स्पेसिफिक यौगिक होता है।
6.स्टार ऑफिस (Star Office)-इसे ऑराकल ओपन ऑफिस भी कहते हैं। यह ऑराकल कॉर्पोरेशन पर आधारित अनिरन्तर कॉमर्शियल प्रोपराइटरी ऑफिस (Commercial Proprietary Office) होता है।
1.1 ओपन ऑफिस इम्प्रेस को प्रारम्भ करना
(STARTING OPEN OFFICE IMPRESS)
Open existing presentation के चयन से आपको पहले से बनी प्रजेन्टेशन दिखाई देगी। From templates के द्वारा आप स्थापित टेम्पलेट्स में से चयन कर सकते हो।
4.टेम्पलेट के चयन के बाद विभिन्न प्रकार की स्लाइड दिखा दती है जो ऑर्गेनाइज सूचना (organize information) मा करने में मदद करती हैं।
5.स्टाइल प्रकार के चयन के बाद आपके सामने चित्र (2) स्क्रीन प्रदर्शित होती है। Auto pilot साधारण 17 ना पूछता है। इसका उद्देश्य कुछ क्षेत्रों में स्वतःEntry करना होता है।
ऑफिस एवं पावर प्वॉइंट कस्टम एवं रिक्त प्रजेन्टेशन (CUSTOM AND EMPTY PRESENTATION)
3. विण्डो 3 आपके ट्रांजिशन इफेक्ट गति व समय निर्धारण करने के लिए होती है। इनको यहां पर सैट किया जाता है यद्यपि बाद में इन्हें बदला भी जा सकता है। Effect drop down menu पर क्लिक कर ट्रांजिशन का चयन करें। पिछली विण्डो आपके चयनित ट्रांजिशन को प्रदर्शित करती है। इस ट्रांजिशन की गति हम speed drop व down menu से select कर सकते हैं।
(iii) नए slide show layout को ओपन करने के लिए create पर click करें।
1.4 ले-आउट, टेक्स्ट व स्लाइड
(LAYOUT, TEXT AND SLIDES)
इसके द्वारा हम ले-आउट का प delete करना एवं slide को,ले आउट का प्रचालन,इन्सटे, फॉर्मेट व टेक्स्ट को करना एवं slide को insert व delete करना सीखेंगे।
स्लाइड में ले-आउट देने के लिए (Apply Layout to Slide)
1 इम्प्रेस विण्डो के दाएं तरफ उपलब्ध ले-आउट को down कर चयन करें एवं उस पर click करें।
[नोट-आप स्लाइड के किसी भी बिन्दु या समय पर ले-आउट का चयन सकते हैं। 2. किसी विशिष्ट स्लाइड में ले-आउट सैट करने के लिए स्लाइड को हाइलाइट करें एवं control key दबाकर बाएं तरा के ले-आउट का चयन करें।]
3. सारी स्लाइडों को select करने के लिए ctrl+A दबाकर बाए तरफ के ले-आउट पैनल में से चयन करें।
स्लाइड में टेक्स्ट जोड़ने व उनकी फॉर्मेटिंग के लिए
(To Add and Formatting of Text in Slide)
3.आप फोन्टवर्क आइकन पर click कर कलीय टेक्स्ट भी जोड़ सकते हो। यह
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड आर्ट के समान ही है।
4.इस पर click करने से फोन्टबुक गैलरी खुल जाएगी। अपनी पसंद के format का चयन
कर ok पर क्लिक करें।
5.फोन्ट कला जोड़ने के लिए अपने वाक्य पर दो (double) बार क्लिक करें। इससे आपके
वाक्य के सामने font work लिखा हुआ आएगा। आप अपना शब्द इस छोटे editable
text में लिख सकते हैं।